YHS STARTALK 2019 POST-PROGRAM
LISTENING-READING-WRITING PROJECT: 

Targeted Performance Level: Intermediate
Theme: A Virtual Trip to India
Grade Range: 6-8


Intermediate Topic: 1 2 3 4 5


Topic 2: Visit to Mussoorie 

Instructions: Please read the transcript (text) of a conversation between two friends about a trip to Mussoorie, a summer vacation place in India is provided here. Read and listen to the audio the conversation carefully. Our purpose is to assess your proficiency and level of understanding. Play it a second time, and underline the key words given below. Afterwards, try to complete the activities that are provided. Use a web dictionary such as shabdkosh.com to find out the meanings of new words. The conversation may be practiced by two students- who can act as as Anju (Student 1) and as Manju (student 2). Parents may also role play with their children to practice this conversation.


 

Transcript of the audio file:

अंजू :  नमस्ते मंजू, आप कैसी हैं? 

 मंजू:  नमस्ते अंजू, मैं अच्छी हूँ। आप कैसी हैं?

 अंजू : मसूरी भारत में कहाँ है? 

 मंजू : मसूरी भारत के उत्तर में है । यह उत्तरांचल राज्य में है। यह हिमालय की तलहटी में स्थित है और पहाड़ों की खूबसूरती के लिए मशहूर है। मसूरी पहाड़ों की रानी के रूप में लोकप्रिय है।यह देहरादून से 34 किमी की ऊंचाई पर है। यह भारत का एक मुख्य पर्यटन स्थल है। 

अंजू : आपने मसूरी मैं क्या-क्या देखा? 

मंजू : हम पहले मॉल गए। मॉल मसूरी के हिल रिसॉर्ट की जीवन रेखा  है। मॉल की दुकानों के अलावा आसपास के पहाड़ बहुत सुंदर हैं। यहाँ पर्यटक शानदार सूर्यास्त का आनंद लेने आते हैं। फिर हम मॉल से बीस मिनट में गनहिल पहुँच गए। यह मसूरी की दूसरी सबसे ऊँची चोटी है जो ऐतिहासिक महत्व रखती है। 

अंजू : आप गन हिल कैसे पहुँचे?

India Map

मंजू: वहाँ हम रोप-वे के द्वारा पहुँचे। रोप-वे की लंबाई केवल 400 मीटर है। रोप-वे का दोनों तरफ़ का किराया 75 रुपए है । हमें वहाँ जाकर ही टिकट ख़रीदनी पड़ी क्योंकि ऑनलाइन टिकट नहीं मिलती।

अंजू : मंजू, इस पहाड़ी का नाम गन हिल क्यों है?

मंजू: आज़ादी से पहले, स्थानीय लोगों को समय बताने के लिए इस पहाड़ी से प्रतिदिन दोपहर को तोप चलाई जाती थी और लोग उसी हिसाब से अपनी घड़ियाँ मिला लिया करते थे।

अंजू : आप को मसूरी में और कौन सी जगह अच्छी लगी? 

मंजू: मुझे ‘कैमल्स बैक’ रोड यानी ‘ऊंट की पीठ’ रोड बहुत मजेदार लगी। कैमल्स बैक का यह रास्ता रिंक हॉल से शुरू होकर लाइब्रेरी बाजार पर खत्म होता है। इस रास्ते पर पहाड़ी का आकार ऊंट की पीठ जैसा है इसीलिए इस सड़क का नाम कैमल्स बैक रोड पड़ गया। यहां पर कोई ‘एंट्री फीस’ यानी प्रवेश शुल्क नहीं है। इस सड़क पर पैदल चलना और घुड़सवारी करना मुझे अच्छा लगा।इसके बाद हम कैंपटी झरना देखने गए। यह झरना एकपहाड़ से लगभग 40 फीट की ऊंचाई से गिरता है। यह मसूरी की घाटी में बहने वाले पांच झरनों में से सबसे बड़ा है। यह झरना मसूरी शहर से 15 किमी. की दूरी पर यमुनोत्री रोड पर स्थित है। यहाँ भी हमने रोप-वे का आनंद उठाया।

अंजू: अरे वाह! मसूरी तो बहुत अच्छा है! 

 मंजू :  हाँ, मुझे मसूरी बहुत अच्छा लगा। मुझे मसूरी के पहाड़, झरने और ठंडा मौसम बहुत पसंद आए। मैंने मसूरी में उत्तर भारत का खाना खाया। मैंने पूरी, पापड़, दाल, चावल और बाल-मिठाई खाई। मुझे मसूरी में ट्रैकिंग करना भी अच्छा लगा।

अंजू: मंजू, आप से मसूरी के बारे में सुनकर बहुत अच्छा लगा। छुट्टियों में मैं भी मसूरी घूमने जाऊँगी।

मंजू : हाँ अंजू ज़रूर जाना और अपने साथ बहुत सारे गर्म कपड़े ले जाना।

अंजू : ठीक है। धन्यवाद।

Key words: छुट्टियां, तलहटी, लोकप्रिय, जीवन रेखा, शानदार, सूर्यास्त, ऐतिहासिक, झरना, घुड़सवारी, घूमना, घाटी,  चोटी, ऊंचाई

 अंजू :  मैं ठीक हूँ। आप छुट्टियों में कहाँ गई थीं?

 मंजू :   मैं छुट्टियों में मसूरी घूमने गई थी।

 


Activity:

  1.  dictionaries to find out the meaning of the key words.

  2. Write True or False (सही या ग़लत) in front of the sentences below:

   a)  मसूरी पहाड़ों की रानी के रूप में लोकप्रिय है।

   b)आज भी स्थानीय लोगों को समय बताने के लिए इस पहाड़ी से प्रतिदिन दोपहर को तोप चलाई जाती है। 

    c)  कैंपटी झरना एक पहाड़ से लगभग 100 फीट की ऊंचाई से गिरता है।

   d) कैमल्स बैक सड़क पर पहाड़ी का आकार ऊंट की पीठ जैसा है।

   e) मसूरी का मौसम ठंडा होता है।

3. Write ten sentences about your plan to visit Mussoorie and things you would like to do there. Record an audio clip about your trip to Mussoorie and email it to us as an attachment for feedback at:  yhsbensalem2012@gmail.com

(Please feel free to send your work or related questions with this lesson to yhsbensalem2012@gmail.com. We will promptly respond with our feedback.)