HSF STARTALK 2019 POST-PROGRAM
LISTENING-READING-WRITING PROJECT: 

Targeted Performance Level: Intermediate
Theme:  Inspirational Stories
Grade Range: 6-8

Topic 4: Hima Das


Intermediate Topic: 1 2 3 4


Topic 4: Hima Das

Instructions: Please read the transcript and listen to the audio clip about a role model,  Hima Das.  Our purpose is to assess your proficiency and level of understanding. After you have read and listened to the audio, try to complete the activities as instructed. Play it a second time, and underline the key words given below. Afterwards, try to complete the activities that are provided. Use a web dictionary such as shabdkosh.com to find out the meanings of new words. Two students, Ritu and Hima should practice the conversation pretending Student 1 as  Interviewer and Student 2 as Hima Das. Parents may role play with their children to practice this conversation.


 

Transcript of the audio file:

हिमा दास भारत की सबसे तेज दौड़ने वाली महिला एथलीट हैं। हिमा दास ने फिनलैंड देश की ‘विश्व अंडर 20’ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2018 की 400 मीटर दौड़’ में प्रथम स्थान प्राप्त कर नया इतिहास रच दिया। हिमा  ने पूरी रेस 51.46 सेकंड में पूरी की थी। भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द ने हिमा दास को  ‘अर्जुन अवार्ड’ दिया।

 

हिमा दास का जन्म भारत के असम राज्य के ढिंग गांव में हुआ । हिमा का परिवार गरीब था। उनके पिता के पास केवल दो बीघा जमीन थी। उनके पिता चावल की खेती किया करते हैं, जबकि इनकी मां घर संभालती हैं।  हिमा के परिवार में इनके माता पिता के अलावा उनके चार भाई और बहन हैं और ये अपने माता पिता की सबसे छोटी बेटी हैं. हिमा ने साल 2017 में अपने कोच से दौड़ने की ट्रेनिंग लेना शुरू किया था और बेहद ही कम समय में इन्होंने दौड़ में महारत हासिल कर ली। वे इतनी ग़रीब थीं कि उनके पास दौड़ने के लिये अच्छे जूते भी नहीं थे। हिमा दास को बचपन से ही खेल में  रूचि थी। हिमा दास बचपन से ही बहुत मेहनती थी। हिमा दौड़ने का अभ्यास करती थी। हिमा अपने स्कूल के दिनों में लड़कों के साथ मिलकर फुटबॉल खेला करती थी जिसकी वजह से दौड़ते समय जल्दी से नहीं थकती थी।

Instructions: Listen to the audio conversation between Ritu and Hima Das. Try to practice these questions with a partner or with your parents.

रितु: नमस्ते, आपका नाम क्या है? 

हिमा: नमस्ते, मेरा नाम हिमा दास है।

रितु: आप कहां पैदा हुई थी? 

हिमा: मैं असम के नगाँव जिले के ढींग शहर में पैदा हुई।

रितु: आपके परिवार के बारे में बता सकती हैं?  

हिमा: मेरे परिवार में माता, पिता  और तीन भाई बहन हैं।  मैं सब से छोटी हूँ। 

रितु: आपके पिता क्या काम करते हैं?

हिमा:मेरे पिता जी धान की खेती करते हैं और मैं हमेशा उनकी मदद करती थी। 

रितु: क्या आप बचपन से दौड़ती हैं?

हिमा: हाँ, मैं मुझे बचपन से दौड़ना पसंद है।  बचपन में मेरे पास जूते भी नहीं थे।  फिर भी मैं खेतों में और  पहाड़ों पर दौड़ती थी।

रितु: आप बचपन में क्या खेलती थी?

हिमा: मैं बचपन में फुटबॉल खेलती थी और फिर धीरे-धीरे दौड़ में भाग लेने लगी।

रितु: आपको कौनसा पुरस्कार मिला ?

हिमा: मुझे विश्व अंडर 20 चैंपियनशिप 2018  में 400 मीटर रेस में स्वर्ण पदक मिला।  मैं स्वर्ण पदक जीतनेवाली पहली भारतीय महिला थी।   

रितु: आपको यह रेस पूरी करने में कितना समय लगा?

हिमा: मुझे रेस  पूरी करने में 51.46  सेकंड लगे। मैं 35 वे सेकंड तक पहले  तीन में भी नहीं थी लेकिन आखरी कुछ सेकंडों में मैं रफ्तार से आगे बढ़ गई।

रितु: आपको पुरस्कार लेते समय कैसा लगा?

हिमा: मुझे मेरे देश की याद आई और मेरी आँखें भर आयीं।

Key Words: पैदा, बचपन, रूचि, महारत, अभ्या, मेहनती, धान की खेती, दौड़ना, पुरस्कार, स्वर्ण पदक  


 

Activity:

1. Listen to audio in order to recognize the key words and highlight them. Highlight the keywords in the text above. Use shabdkosh.com or any other dictionary on the web to find its meaning.

 2. सही वाक्य पर निशान लगाएँ

1. हिमा दास बिहार से है।  

2. हिमा को बचपन से क्रिकेट खेलना पसंद था।  

3. हिमा को रेस  पूरी करने में 51.46  सेकंड लगे।  

4. हिमा का परिवार बहुत अमीर है।  

5. हिमा को विश्व अंडर 20 चैंपियनशिप 2018 में 400 मीटर रेस में स्वर्ण पदक मिला।  

 3. Write 10 sentences in Hindi on, “What motivated Hima Das to be an athlete?’ Record your script in your own voice and email the audio file to us by email attachment to

hindiconferencenyc2014@gmail.com . We will promptly respond with our feedback.

 4. Write 10 sentences in Hindi about your favorite sport. How many times in a week do you practice? Record your script in your own voice and email the audio file to us by email attachment to hindiconferencenyc2014@gmail.com . We will promptly respond with our feedback.