HSF STARTALK 2019 POST-PROGRAM
LISTENING-READING-WRITING PROJECT: 

Targeted Performance Level: Intermediate
Theme: Storytelling (INSPIRATIONAL STORY)
Grade Range: 6-8

Topic 2: MOUNTAIN MAN


Intermediate Topic: 1 2 3 4


Topic 2: MOUNTAIN MAN

Instructions: Listen to the audio about MOUNTAIN MAN. Then, read along as you hear it second  time. After you have read and listened to the audio, try to complete the activities as instructed. Try to answer in complete sentences.


 

Transcript of the audio file:

चारों तरफ पहाड़ों से घिरे बिहार के गहलोर गाँव में 

दशरथ मांझी की कहानी आज भी सुनाई जाती है।

इस गाँव से सबसे पास का शहर वज़ीरगंज 70 किलोमीटर दूर था।

नौकरी से लेकर रोज की हर जरूरत के लिए लोगों को ऊबड़ खाबड़ रास्तों से होकर पहाड़ के दूसरी तरफ जाना पड़ता था।

दशरथ भी रोज खेत मजदूरी करने और जंगल से लकड़ी लाने पहाड़ के दूसरी तरफ जाया करते थे।

दोपहर में खाना और पानी देने उनकी पत्नी फाल्गुनी देवी ऊबड़ खाबड़ रास्ते 

से पहाड़ चढ़कर आया करती थीं।

एक दिन दशरथ मांझी की पत्नी को ठोकर लगी। 

वह गिर गई,उनकी मटकी टूट गई ,खाना गिर गया और चोट

भी लग गई।

आँखों में आसूं लिए दशरथ की पत्नी उनके पास पहुंची।

उनको बहुत चोट लगी थी।

घर पहुंचकर उनकी मौत हो गई।

उनकी ऐसी हालत देखकर दशरथ ने फैसला किया अब इस पहाड़ 

को भी मटकी जैसे तोड़ दूंगा।


अपनी बकरी बेचकर दशरथ ने छेनी और हथोड़ी खरीदी और 

नामुमकिन से लगने वाला काम अकेले ही शुरू कर दिया ।

उनके इस निश्चय का लोगों ने मजाक उड़ाया और कहा, कोई आदमी कैसे अकेले पहाड़ तोड़ सकता है। ये तो पागल हो गए हैं ।

परन्तु दशरथ के हाथ नहीं रुके। दिन, महीने, साल निकल गए।

22 साल में दशरथ मांझी की मेहनत और साहस से 70 किलोमीटर का रास्ता सिर्फ 7 किलोमीटर रह गया।

दशरथ मांझी ने अपनी मेहनत साहस और दृढ़ निश्चय से इतने बड़े काम को पूरा किया । 


Key words: गाँव, पहाड़, शहर, नौकरी, खेत,जंगल, ऊबड़ खाबड़, बेचकर, छैनी, हथोड़ा, रास्ता, मजाक ,मेहनत, साहस, दृढ़ निश्चय

Activity:

1. Listen to audio in order to recognize the key words and highlight them. Highlight the keywords in the text above. Use shabdkosh.com or any other dictionary on the web to find its meaning.

 2. सही वाक्य पर निशान लगाएँ:

  1. दशरथ मांझी शहर में रहते थे। 

  2. दशरथ मांझी ने 22 साल में रास्ता बनाया। 

  3. गाँव से शहर का रास्ता  70 किलोमीटर था। 

  4. दशरथ मांझी ने हथोड़ा और छैनी से पहाड़ तोड़कर रास्ता बनाया।   

  5. दशरथ मांझी की मेहनत साहस और निश्चय से रास्ता बना।

 3. Write 7-8 sentences in Hindi and then record: Why did Dashrath Manjhi decide to construct a road?  Do you think it was a wise decision? Could he have done something else? What did you learn from Dashrath Manjhi’s story? 

  

(Please feel free to send your work or related questions with this lesson hindiconferencenyc2014@gmail.com . We will promptly respond with our feedback.)