HSF STARTALK 2019 POST-PROGRAM
LISTENING-READING-WRITING PROJECT:
Targeted Performance Level: Novice
Theme: Storytelling (INSPIRATIONAL STORY)
Grade Range: 3-5
Topic 3: FOREST MAN
Topic 3: FOREST MAN
Instructions: Listen to the audio about FOREST MAN. Then, read along as you hear it second time. After you have read and listened to the audio, try to complete the activities as instructed. Try to answer in complete sentences.
Transcript of the audio file:
यह जादब पायेंग है। यह भारत के असम राज्य में रहते हैं।भारत सरकार ने जादब पायेंग को ‘फोरेस्ट मैन’ का नाम
दिया है। जादब पायेंग को भारत के राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल
कलाम साहब ने अवार्ड दिया।
जादब पायेंग ने आसाम में 500 एकड़ बंजर इलाके को
हरे-भरे जंगल में बदल दिया ।
यह रेतीला इलाका था। तीस साल पहले यहाँ एक भी पेड़ नहीं
था। जादब पायेंग ने बंजर जमीन पर पहले बांस रोपा।
तब सांप आए और फिर पक्षी भी आए।
यहां घास उगने लगी।
फिर पेड़ उगने लगे।
अब यहाँ घना जंगल है। यहाँ हाथी, रॉयल बंगाल टाइगर, गैंडे,
हिरण जैसे कई जानवर रहते हैं।दूर-दूर से पर्यटक इन्हे देखने
आते हैं।
जादब पायेंग कहते है कि हमें पेड़ लगाने चाहिए क्योंकि पेड़ आक्सीजन देते हैं।
Key Words: राष्ट्रपति, बंजर, इलाका, हरा-भरा, रेतीला, पेड़, घास, बांस, घना, जंगल, पर्यटक