Transcript of the audio file:
तारा : नमस्ते ! आप कैसी हैं, अहाना ?
अहाना : नमस्ते तारा , मैं अच्छी हूँ |
तारा : अहाना , क्या आपने ठंडे पानी की बोतल, टोपी और धूप का चश्मा रख लिया ?
अहाना : क्यों ?
तारा : आज जोधपुर में बहुत गरमी है , वहाँ तापमान 110 डिग्री है |
अहाना : हाँ, रख लिया, आज हम जोधपुर में क्या देखेंगे?
तारा : आज हम जोधपुर के स्मारक देखेंगे l जोधपुर को सूर्य नगरी और ब्लू सिटी भी कहते हैं | यह राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर है |
अहाना : यह क्या है?
तारा : यह मेहरानगढ़ किला है l यह देश के सबसे बड़े किलों में से एक है l
अहाना : तारा ,यह कौन सी इमारत है ?
तारा : यह उम्मेद भवन पैलेस है । यह महल तीन हिस्सों में बंटा है l इसके एक हिस्से में शाही परिवार रहता है ,एक में हेरिटेज होटल है और एक हिस्से में संग्रहालय है l यह 1943 में बना था|
अहाना : यह महल तो बहुत सुन्दर हैl
तारा : अहाना, अब कायलाना लेक देखने चलते हैं l
अहाना : कायलाना लेक कहाँ है तारा ?
तारा : यह एक मानव निर्मित लेक है और जोधपुर से आठ किलोमीटर दूर है l यहाँ साइबिरियाई क्रेन आते हैंl यहाँ नाव की सवारी भी होती हैl
अहाना : जोधपुर में और क्या-क्या होता है ?
तारा : यहाँ पतंग प्रतियोगिता होती है, जो दो प्रकार की होती है, लड़ाकू पतंग प्रतियोगिता और प्रदर्शन पतंग प्रतियोगिता । यहाँ कई तरह के मेले भी लगते हैं l
अहाना : कौन से मेले लगते हैं?
तारा : यहाँ मारवाड़ फेस्टिवल होता है जिसमें पगड़ी बांधो प्रतियोगिता, तरह-तरह के नृत्य और संगीत होता है।
यहाँ नागौर मेला भी लगता है जिसमें ऊँट, बैल और घोड़े बेचे जाते हैं l यहाँ ऊँट की सफारी भी होती है l ऊँट को रेगिस्तान का जहाज कहते हैं l