YHS STARTALK 2018 POST-PROGRAM
LISTENING-READING-WRITING PROJECT:
Targeted Performance Level: Intermediate
Theme: A Virtual Trip to India
Grade Range: 6-8
Topic 7: Visiting South India: Onam Festival
Instructions: Listen to the audio about Onam Festival. Then, read along as you hear it this time. After you have read and listened to the audio, try to complete the activities as instructed. Try to answer in complete sentences.
Transcript of the audio file:
ओणम एक सम्पूर्णता से भरा हुआ त्यौहार है जो सभी घरों को ख़ुशहाली से भर देता है। ओणम केरल में फसलों की कटाई के बाद अगस्त-सितम्बर में मनाया जाने वाला दस दिनों का लम्बा त्यौहार है। ओणम का उत्सव सितम्बर में राजा महाबली के स्वागत में प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है । यह उत्सव कोच्ची के पास त्रिक्काकरा में केरल के एकमात्र वामन मंदिर से प्रारंभ होता है। ओणम में प्रत्येक घर के आँगन में फूलों की पंखुड़ियों से सुन्दर सुन्दर रंगोलियाँ डाली जाती हैं जिसे पूकलम भी कहते हैं । इस पूकलम का प्रारंभिक स्वरुप पहले यानी अथम के दिन छोटा होता है परन्तु हर रोज इसमें फूलों का एक और वृत्त बढ़ा दिया जाता है। इस तरह बढ़ते बढ़ते दसवें दिन यह पूकलम वृहत आकार धारण कर लेता है जिसे तिरुवोनम कहते हैं । युवतियां उन रंगोलियों के चारों तरफ वृत्त बनाकर उल्लास पूर्वक नृत्य करती हैं। यह नृत्य तिरुवाथिरा कलि कहलाता है। इस पूकलम के बीच त्रिक्काकरप्पन यानी वामन अवतार में विष्णु, राजा महाबली तथा उसके अंग रक्षकों की प्रतिष्ठा होती है जो कच्ची मिटटी से बनायी जाती है। केरल की सरकार भी ओणम पर्व को प्रायोजित करती है। नौका दौड़ व अन्य महोत्सव सरकार के संरक्षण में मनाए जाते हैं।
Key words:
सम्पूर्णता, त्यौहार, ख़ुशहाली, फसलों की कटाई, उत्सव, स्वागत, एकमात्र, प्रारंभ, प्रारंभिक स्वरुप, रंगोली, उल्लास पूर्वक, वृहत आकार, धारण, वृत्त, अंग रक्षक, प्रतिष्ठा, प्रायोजित, महोत्सव, संरक्षण
Complete the following activity:
1. Listen to audio in order to recognize the key words and highlight them. Highlight the keywords in the text above. Use shabdkosh.com or any other dictionary on the web to find its meaning.
2. इन वाक्यों के आगे सही या ग़लत लिखें:
ओणम का उत्सव दस दिनों तक चलता है।
यह फ़सल लगाने के समय मनाया जाता है।
युवतियाँ रंगोली से घर सजाती हैं।
केरल सरकार इस त्योहार से दूर ही रहती है।
3. Make an audio presentation:
Write and then record a series of sentences about how Onam is an integral part of life in Kerala. record it ad send the audio file to your teacher.
(Please feel free to send your work or related questions with this lesson to yhsbensalem2012@gmail.com. We will promptly respond with our feedback.)